Sirsa News: किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन में 26 जनवरी को ट्रैक्टर प्रदर्शन |
https://superharyananews.c...
https://superharyananews.c...
11:49 AM - Jan 21, 2025 (UTC)
Panchkula News: पंचकूला में 3 साल के बच्चे को जलाने की प्रयास, आरोपी गिरफ्तार |
पंचकूला में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक 3 साल के बच्चे को सिगरेटों और बीड़ियों से जलने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 17 की राजीव कॉलोनी के रहने वाले राजा राम ने बताया। कि मैं मजदूर मिस्त्री का काम करता हूं। और मेरे ही 3 साल के बच्चे को सबसे पहले अपहरण किया। अपहरण करने के बाद उसको ताबे की तारो से बांधा गया।
Read More: https://superharyananews.c...
पंचकूला में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक 3 साल के बच्चे को सिगरेटों और बीड़ियों से जलने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 17 की राजीव कॉलोनी के रहने वाले राजा राम ने बताया। कि मैं मजदूर मिस्त्री का काम करता हूं। और मेरे ही 3 साल के बच्चे को सबसे पहले अपहरण किया। अपहरण करने के बाद उसको ताबे की तारो से बांधा गया।
Read More: https://superharyananews.c...
11:27 AM - Jan 21, 2025 (UTC)
पानीपत के गांव उंझा के रहने वाले 20 वर्षीय छात्र ने घर वालो को वीडियो कॉल कर ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या |
पानीपत में सोमवार को बीसीए के छात्र ने ट्रैन के आगे कूदकर से आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का यह मंजर जब परिजनों ने लाइव वीडियो कॉल पर देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। परिजनों की चीख पुकार निकल गई। हालांकि परिजनों ने उसे वीडियो कॉल पर यह सब करने से मना किया लेकिन युवक नही माना और उसने ट्रैन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समापत कर ली।
Read More: https://superharyananews.c...
पानीपत में सोमवार को बीसीए के छात्र ने ट्रैन के आगे कूदकर से आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का यह मंजर जब परिजनों ने लाइव वीडियो कॉल पर देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। परिजनों की चीख पुकार निकल गई। हालांकि परिजनों ने उसे वीडियो कॉल पर यह सब करने से मना किया लेकिन युवक नही माना और उसने ट्रैन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समापत कर ली।
Read More: https://superharyananews.c...
11:26 AM - Jan 21, 2025 (UTC)
Karnal News: भजपा विधायक जगमोहन ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला |
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान द्वारा प्रदेश में भाजपा सरकार के 100 दिन के काम को विफल कहने पर करनाल से भाजपा विधायक जगमोहन आनंद ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा कहा विपक्ष खाली आलोचना करने के लिए बात मत करे, विपक्ष खुद संगठती नही है आज100 दिनों में कांग्रेस अपना नेता प्रतिपक्ष नही चुन सके कांग्रेस हमसे किस बात को लेकर सवाल करेगी, कर्ण कमल कार्यलाय में संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे थे भाजपा विधायक।
Read More: https://superharyananews.c...
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान द्वारा प्रदेश में भाजपा सरकार के 100 दिन के काम को विफल कहने पर करनाल से भाजपा विधायक जगमोहन आनंद ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा कहा विपक्ष खाली आलोचना करने के लिए बात मत करे, विपक्ष खुद संगठती नही है आज100 दिनों में कांग्रेस अपना नेता प्रतिपक्ष नही चुन सके कांग्रेस हमसे किस बात को लेकर सवाल करेगी, कर्ण कमल कार्यलाय में संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे थे भाजपा विधायक।
Read More: https://superharyananews.c...
11:24 AM - Jan 21, 2025 (UTC)
Yamunanagar news: दरोगा पर महिला ने लगाए गाली देने के आरोप |
यमुनानगर के गांधीनगर थाना में तैनात दरोगा सुभाष चंद्र के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है। मामला सातवीं कक्षा के छात्र यश कबीर की गुमशुदगी से जुड़ा है। यश, जो रविवार से घर से लापता है, मायापुरी क्षेत्र का निवासी है और एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है। उसकी मां रजनी देवी ने बताया कि वह दो दिनों से अपने बेटे की तलाश कर रही हैं लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जब रजनी देवी अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए गांधीनगर थाने पहुंचीं, तो दरोगा सुभाष चंद्र ने न केवल उनकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया, बल्कि कथित तौर पर उनके साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया। इससे दुखी और आक्रोशित रजनी देवी ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर थाने का घेराव किया और सुभाष चंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
Read More: https://superharyananews.c...
यमुनानगर के गांधीनगर थाना में तैनात दरोगा सुभाष चंद्र के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया है। मामला सातवीं कक्षा के छात्र यश कबीर की गुमशुदगी से जुड़ा है। यश, जो रविवार से घर से लापता है, मायापुरी क्षेत्र का निवासी है और एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है। उसकी मां रजनी देवी ने बताया कि वह दो दिनों से अपने बेटे की तलाश कर रही हैं लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जब रजनी देवी अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए गांधीनगर थाने पहुंचीं, तो दरोगा सुभाष चंद्र ने न केवल उनकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया, बल्कि कथित तौर पर उनके साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया। इससे दुखी और आक्रोशित रजनी देवी ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर थाने का घेराव किया और सुभाष चंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
Read More: https://superharyananews.c...
11:23 AM - Jan 21, 2025 (UTC)
Sponsored by
MDOT
2 days ago